केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दवाओं से संबंधित 2020-21 से 2028-29 तक की अवधि की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। इससे घरेलू दवा निर्माताओं को फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे उपभोक्ताओं को वाजि़ब दामों पर कई दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से देश में महंगी दवाओं के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। योजना से कुशल और अकुशल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अनुमान है कि औषधि क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से रोजगार के बीस हजार प्रत्यक्ष और 80 हजार अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न होंगे। इससे जटिल और उच्च टैक्नोलॉजी पर आधारित औषधियों के विकास में नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा और देश महत्वपूर्ण दवाओं के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। इससे देशवासियों को वाजि़ब दामों पर दवाएं और अन्य चिकित्सा उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। योजना से देश के औषधि क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की भी संभावना है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर सबसे तेजी से अमल के लिए आज उत्तर प्रदेश को बेस्ट राज्य का पुरस्कार दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 27 हजार एक सौ दस करोड़ रुपये से अधिक की राशि उत्तर प्रदेश के किसानों के खातों में भेजी गई है। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज इस योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों और जिलों को पुरस्कार प्रदान किये। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2020-21 में योजना को सबसे अधिक तेजी से लागू करने के लिए पुरस्कार दिया गया है। राज्य में दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक करीब एक करोड़ 53 लाख किसानों को योजना के तहत पंजीकृत किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किये।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उदघाटन किया। राष्ट्रपति ने नव-निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्टस एन्क्लेव की आधारशिला भी रखी। इसके पहले आस्ट्रेलिया के एमसीजी ग्राउंड को यह दर्जा प्राप्त था। मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम की स्थापना 1968 में हुई थी। राज्य के स्वामित्व वाला यह बैंक सिक्किम की राज्य सरकार के लिए राजकोष संचालन प्रदान करता है। हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम को अपने नियामक दायरे में अनुच्छेद 371F के तहत लाया है।
खबरों के अनुसार, सऊदी अरब में महिलाएं सेना में प्रवेश कर सकती हैं, जहां उन्हें सैनिक, लांस कॉर्पोरल, कॉर्पोरल, सार्जेंट और स्टाफ सार्जेंट के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। 2019 में महिलाओं को सेना में जाने की योजना की घोषणा पहली बार की गई थी।
विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम यानि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। यह एक टेस्ट मैच है। जिसमें पहले दिन ही भारत ने इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया। अक्षर पटेल ने 6 विकेट झटके जबकि अश्विन को 3 विकेट मिले।
पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना अफ्रीका का पहला देश है जिसने को-वैक्स टीका प्राप्त करने की शुरूआत के अंतर्गत कोविड टीका प्राप्त किया है। समाचारों के अनुसार वहां अगले सप्ताह से कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित और भारतीय सीरम संस्थान द्वारा उत्पादित इस टीके की लगभग छह लाख खुराकें आज घाना की राजधानी अकरा पहुंच गईं।
उत्तर प्रदेश 20 टन बुद्ध चावल की एक खेप को सिंगापुर को निर्यात करेगा, इसे “काला नमक” चावल के रूप में भी जाना जाता है। चावल की यह किस्म भारत में सुगंधित चावल की बेहतरीन किस्मों में से एक है। यह राज्य के कृषि निर्यात को बढ़ावा देगा। राज्य सरकार ने इसे सिद्धार्थ नगर जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट घोषित किया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आज दो वर्ष पूरे हो गये। इस योजना ने देश के किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत इससे जुड़े प्रत्येक किसान को हर वर्ष 6 हजार रूपये जारी किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 मार्च को दूसरे मेरीटाइम इंडिया समिट-2021 का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दो मार्च से चार मार्च तक किया जायेगा। पहला मेरीटाइम इंडिया समिट 2016 में मुंबई में आयोजित किया गया था। शिखर सम्मेलन में बंदरगाहों, जहाजरानी और जलमार्गों के प्रभारी राज्यमंत्री के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के विशेष विचार-विमर्श का भी कार्यक्रम है।