भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार भारत और बांग्लादेश के विमान दोनों देशों के बीच हर सप्ताह 28 उड़ाने संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 18 देशों के साथ ऐसे ही एयर बबल समझौते किये जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में 24 अक्तूबर को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्चुअल तरीके से शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं में गिरनार पहाड़ियों पर रोप-वे का निर्माण और गिर-सोमनाथ, पाटन तथा दाहोद जिलों में किसानों को दिन में बिजली प्रदान करने के लिए किसान सूर्योदय योजना शामिल हैं।प्रधानमंत्री अहमदाबाद के यू.एन.मेहता हृदय अनुसंधान संस्थान में आधुनिक उपकरणों से सज्जित आठ सौ पचास अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था और सिविल अस्पताल परिसर में जन्मजात रूप से हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के लिये अलग अस्पताल की भी शुरुआत करेंगे। इन सुविधाओं पर चार सौ सत्तर करोड़ रुपये की लागत आई है।
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने आज नई दिल्ली में आधार वर्ष 2016 के अनुसार औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की नई श्रृंखला जारी की। गंगवार ने कहा कि यह सूचकांक प्राथमिक रूप से संगठित क्षेत्र के कामगारों को देय महंगाई भत्ते का अनुमान लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों और बीमा कंपनियों के अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता तय करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। पहले औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तय करने का आधार वर्ष 2001 माना जाता था।
डॉ. विजयालक्ष्मी रमानन वायुसेना की विंग कमांडर थी। 96 वर्ष की अवस्था में उनका देहांत हो गया। वे वायुसेना की पहली महिला अधिकारी थी। 1955 में वे वायुसेना में तैनात हुई थी। 28 फरवरी 1979 को वे वायुसेना से रिटायर हो गई थी।
मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCHR) प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने हाल ही में भारत सरकार से विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम की समीक्षा करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र के इस मंच के प्रमुख ने भारत से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मानदंडों के साथ अधिनियम के अनुपालन की समीक्षा करने के लिए भी कहा है। उन्होंने यह भी खेद व्यक्त किया कि मानवाधिकार रिपोर्टिंग के लिए गैर सरकारी संगठनों को दंडित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले, एमनेस्टी इंटरनेशनल के बैंक खातों को फ्रीज किये जाने के बाद इसने भारत में अपना कार्यालय बंद कर दिया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2020 (PM-2020) का नया संस्करण जारी किया। पिछले प्रोक्योरमेंट मैनुअल को वर्ष 2016 में बदल दिया गया था। इस मैनुअल का उद्देश्य रक्षा अनुसंधान और विकास में स्टार्ट-अप तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
जियो ने 5G RAN उत्पाद विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है और स्वदेशी रूप से 5G RAN (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) उत्पाद विकसित किया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम क्वालकॉम की तकनीक का उपयोग उस उत्पाद को विकसित करने के लिए करेगा, जिसने 1 जीबीपीएस हासिल किया है। भारत ने उन देशों के एलीट क्लब में प्रवेश किया है जो 5G ग्राहकों के लिए 1 Gbps स्पीड प्रदर्शित कर रहे हैं।
पनडुब्बी रोधी युद्धक प्रणाली से लैस युद्धपोत आईएनएस कवारत्ती को आज विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे इस युद्धपोत को नौसेना में शामिल करेंगे। प्रोजेक्ट-28 कमोर्ता श्रेणी के तहत निर्मित आईएनएस कवारत्ती पूर्णतः स्वदेशी चार युद्धपोतों में अंतिम है रडार से बच निकलने में सक्षम और बेहद ताकतवर इस युद्धपोत का डिजाइन नौसेना के डिजाइन महानिदेशालय ने तैयार किया है
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पंचायती राज अधिनियम- 1989 को केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में लागू करने की मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, इस पहल से देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू हो जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में और गृहमंत्री ने संसद में ऐसा करने का आश्वासन दिया था।
युएई में आयोजित हो रहे आईपीएल 2020 का हाल ही में सबसे छोटा स्कोर कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया। इस टीम 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 84 रन बनाएं जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने 13.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कप्तान विराट कोहली है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर है।