बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने फिर सत्ता हासिल कर ली है। उसे 243 सदस्यों वाली विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिल गया है। एन डी ए को 125 सीटें मिली हैं जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें हासिल की हैं और अन्य दलों को आठ सीटें मिली हैं।
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि पानी एक दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो जीवन का आधार, खाद्य सुरक्षा और सतत विकास के लिए आवश्यक है। तमिलनाडु को बेस्ट स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया। महाराष्ट्र को दूसरा और राजस्थान को तीसरा पुरस्कार मिला है।
महिला क्रिकेट में, शारजाह में ट्रेलब्लेजर्स ने मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज को 16 रन से हराकर ट्वेंटी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में, सुपरनोवाज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 102 रन ही बना सकी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गूयेन शुआन फुक कल 17वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन की सहअध्यक्षता करेंगे। शिखर सम्मेलन में दस आसियान देशों के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे। बैठक में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और संपर्क, जहाजरानी-सहयोग, व्यापार और वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता-निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति का जायजा भी लिया जाएगा।
कपड़ा मंत्रालय ने दीपावली के अवसर पर स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा देने का अभियान शुरू किया है। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय बुनकरों और दस्तकारों को प्रोत्साहन देने के लिए दीपावली के अवसर पर उनकी बनाई हुई चीजों को खरीदें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने आयकर के खौफ के दौर को पीछे छोड़ दिया है और अब वह आयकर पारदर्शिता के युग की ओर बढ़ रहा है। सरकार द्वारा किए गए सुधारों, प्रदर्शन और परिवर्तन की नीति के प्रयासों ने इसे संभव बनाया है। आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के कटक पीठ के नवनिर्मित कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर-एकत्र करने वाले की औपनिवेशिक छवि को बदलने की जरूरत है। पारदर्शी कर प्रशासन के कारण अधिक से अधिक करदाता देश की कर प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए आगे आ रहे हैं। अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कर के बोझ को कम करने के लिए उठाए गए उपायों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जिन्होंने करदाताओं के अधिकारों और कर्तव्यों को संहिताबद्ध किया है।
आर्मीनिया और अजरबैजान ने नगोर्नो-काराबाख के विवादित क्षेत्र में सैन्य संघर्ष समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव और आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान के बीच हुआ यह समझौता कल रात से लागू हो गया। समझौते के तहत नगोर्नो-काराबाख का वो हिस्सा अजरबैजान के अधिकार में रहेगा जिस पर उसने लड़ाई के दौरान कब्जा किया। वहीं आर्मीनिया अगले कुछ हफ्तों में आसपास के इलाकों से सेना हटाने के लिए राज़ी हो गया है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को पद से बर्खास्त कर दिया है। ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर तत्काल कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने ट्वीट में कहा कि क्रिस्टोफर मिलर बेहतर काम करेंगे।
इस्राइली पर्यटकों को संयुक्त अरब अमीरात ले जा रहा पहला विमान कल शाम दुबई पहुंचा। यह दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने का नया संकेत है। फ्लाईदुबई की यह उड़ान लगभग तीन घंटे बाद कल शाम दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस अमीरात पहुंचने से पहले यह विमान सऊदी अरब और फारस की खाड़ी के ऊपर से गुजरा।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन में धमाकेदार खेल दिखाते हुए 14 मैचों में 670 रन बनाए। इस दौरान राहुल ने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। इस शानदार खेल के लिए लोकेश राहुल को इस सीजन का औरेंज कैप दिया गया।