Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 8 फरवरी 2023
February 9, 2023
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 9 फरवरी 2023
February 9, 2023

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. किस कंपनी ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित तकनीक लांच की है?
उत्तर – रिलायंस ग्रुप

2. दूसरे SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर – बेंगलुरु

3. पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, ग्रीनफील्‍ड हेलिकॉप्‍टर फैक्‍ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया?
उत्तर – कर्नाटक

4. ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
उत्तर – ऐरन फिंच

5. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित की जाएगी।
उत्तर – कच्छ

6. ग्रीन बांड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय (Civic body) कौन बना है?
उत्तर – इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

7. किस केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के लिए ‘युवा संगम पोर्टल’ लॉन्च किया?
उत्तर – धर्मेंद्र प्रधान

8. किस संस्था ने ‘G20 साइबर सुरक्षा अभ्यास और ड्रिल’ का आयोजन किया?
उत्तर – CERT-In

9. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ योजना लागू करता है?
उत्तर – कौशल विकास मंत्रालय

10. हाल ही में घोषित ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ की निर्धारित ब्याज दर कितनी है?
उत्तर – 7.5%

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.