the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. किसने हाल ही में बंगाल सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर – एच धर्मराजन
2. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने हैं?
उत्तर – शुबमन गिल
3. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2022 में किस राज्य की टीम ने वाटर स्पोर्ट्स कैनोइंग और कयाकिंग में सभी चार गोल्ड मेडल जीते हैं?
उत्तर – मध्य प्रदेश
4. किसे नामीबिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एम सुब्बारायुडु
5. किस भारतीय-अमेरिकी को यूएस हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस का सदस्य नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अमी बेरा
6. भारत की अध्यक्षता में G20 की पहली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित की जा रही है?
उत्तर – गुवाहाटी
7. किस भारतीय-अमेरिकी को यूएस इमीग्रेशन का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है?
उत्तर – प्रमिला जयपाल
8. किस राज्य ने अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता देने की घोषणा की है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
9. कौन सा शहर 2023 में ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ (National Child Science Congress) का मेजबान है?
उत्तर – अहमदाबाद
10. कौन सा राज्य भारत में जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste-Based Survey – CBS) कर रहा है?
उत्तर – बिहार