80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी में 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता। गोल्डन ग्लोब अवार्ड में 'RRR' दो कैटेगरी, बेस्ट ओरिजोनल सॉन्ग और बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में नॉमिनेट हुई थी। RRR का यह हिट सॉन्ग एमएम कीरावनी (MM Keeravani) द्वारा कंपोज़ किया गया है।
इंग्लैंड के उभरते स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है। दिसंबर 2022 के मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दो अन्य दावेदारों में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड थे। 23 वर्षीय ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 468 रन बनाये थे। पाकिस्तान के खिलाफ ब्रुक को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board-CPCB) के द्वारा जारी ताजे आकड़े के अनुसार 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर (Polluted city) दिल्ली था। एनसीएपी ट्रैकर (NCAP Tracker) द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में PM 2.5 लेवल का प्रदूषण था जो सामान्य और सुरक्षित लेवल से दोगुने स्तर पर था। दिल्ली के अतिरिक्त इस रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर फरीदाबाद (हरियाणा) शहर और तीसरे स्थान पर गाज़ियाबाद है। इस लिस्ट में बिहार का पटना शहर चौथे और बिहार का ही मुज़फ्फरपुर जिला पांचवें स्थान पर है।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जयपुर में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राज्य सभा के उपसभापति सहित विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य लोगों के लाभ के लिए संसद और विधानमंडल में निर्वाचित प्रतिनिधियों के योगदान को बढ़ाना है।
ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिसम्बर 2022 का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है। पिछले महीने भारत के खिलाफ श्रृंखला में अपने शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के बाद गार्डनर ने यह अवार्ड जीता। उन्होंने इंग्लैंड के चार्ली डीन (Charlie Dean) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (Suzie Bates) को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता। नवम्बर 2022 का ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने जीता था।
इंडियन बैंक ने श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खातों (special rupee Vostro accounts) को बनाए रखने के लिए लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की विनियामक स्वीकृति प्राप्त कर ली है। इसके तहत बैंक द्वारा विशेष खातों को जल्द ही सक्रिय किए जाने की उम्मीद है। श्रीलंका इस समय एक बड़े गंभीर विदेशी मुद्रा संकट से गुजर रहा है। श्रीलंका में इंडियन बैंक का एक लम्बा इतिहास रहा है। इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाया है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ मुंबई के ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 379 रन बनाये। रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकर के नाम है, जिन्होंने दिसंबर 1948 में काठियावाड़ के खिलाफ 443 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
एशियन पैसिफिक पोस्टल यूनियन (APPU) एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 32 सदस्य देशों का एक अंतरसरकारी संगठन है। संचार मंत्रालय के अनुसार, भारत इस महीने से एशियन पैसिफिक पोस्टल यूनियन (APPU) का नेतृत्व संभालेगा।
अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बैंगलोर (International Institute of Information Technology Bangalore – IIITB) ने नौ देशों के लिए आधार जैसी डिजिटल पहचान प्रदान करने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया है। Modular Open-Source Identity Platform (MOSIP) एक डिजिटल पहचान प्लेटफॉर्म है। फिलीपींस, मोरक्को, श्रीलंका, युगांडा, इथियोपिया, गिनी गणराज्य, सिएरा लियोन, बुर्किना फासो और टोगोलेस गणराज्य के नागरिक इस प्लेटफ़ॉर्म पर नामांकन करेंगे।
भारत में ऑनलाइन गेमिंग के लिए मसौदा नियम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। इन नियमों में शिकायत निवारण के लिए एक स्व-नियामक निकाय स्थापित करने और गेमर्स और ऑनलाइन गेमिंग इंटरमीडियेअरीज़ के लिए नो-योर-कस्टमर (KYC) नियमों को अनिवार्य करने का प्रस्ताव है।
The edu sarthi द्धारा Hindi Current Affairs Quiz हर रोज प्रकाशित किया जाता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।