Best Data Security Award : यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को हाल ही में सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए बेस्ट डेटा सिक्योरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड UIDAI को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (DSCI) द्वारा प्रदान किया गया है। इस अवार्ड को ‘बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड’ के नाम से जाना जाता है।
UIDAI को यह अवार्ड भारत में ‘आधार’ (AADHAAR) के डेटा को सुरक्षित रखने के लिये प्रदान किया गया है। जिसकी मदद से देश में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योंजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाता है। भारत में ‘AADHAAR’ डेटा की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। भारत में लम्बे समय से UIDAI ‘आधार’ डेटा को सुरक्षित रख रहा है।
बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड
- डेटा सिक्यूरिटी पर आधारित यह अवार्ड डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान किया जाता है।
- इस अवार्ड की जूरी ने इस अवार्ड के विजेता के चुनाव के लिए महत्वपूर्ण मानकों को आधार बनाया था जिसमें प्रगतिशील सुरक्षा रणनीति, बायोमेट्रिक डेटा की सुरक्षा, और नये साइबर सुरक्षा जोखिमों के प्रभावी उपायों को आधार बनाया गया है।
- यह अवार्ड नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुई DSCI की तीन दिवसीय ‘वार्षिक सूचना सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया है। जिसमें पांच अवार्ड कैटेगरी में 270 से अधिक नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे।
UIDAI के बारे में जानिए
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया भारत की एक केन्द्रीय एजेंसी है जो ‘आधार’ कार्ड जारी करती है। आधार संख्या एक 12-अंकीय यूनिक नंबर होता है जिसके तहत देश के निवासियों की जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी का डेटा स्टोर रहता है।
- UIDAI भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई 2016 को स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। UIDAI इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। UIDAI की शुरुआत भारत सरकार द्वारा जनवरी 2009 में योजना आयोग के तहत एक संबद्ध कार्यालय के रूप में की गई थी।
डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया
डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) भारत में डेटा सुरक्षा पर एक प्रमुख उद्योग निकाय है जिसकी स्थापना नैसकॉम (NASSCOM) द्वारा अगस्त 2008 में की गयी थी। DSCI देश की प्रमुख केन्द्रीय एजेंसियों, आईटी-बीपीएम, बीएफएसआई, टेलीकॉम, सहित डेटा सिक्यूरिटी एजेंसियों और डेटा सिक्यूरिटी थिंक टैंक को एक मंच पर लाता है।