Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 21 दिसंबर 2022
December 21, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 22 दिसंबर 2022
December 22, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस कंपनी के माध्यम से इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए भारत के पहले ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ को लांच किया है?
उत्तर – बजाज आलियांज

2. भारत के किस शहर को भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत, U20 साइकिल (U20 cycle) की मेजबानी के लिए चुना गया है?
उत्तर – अहमदाबाद

3. फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
उत्तर – करीम बेंजेमा

4. हाल ही में जारी ‘सामाजिक प्रगति सूचकांक’ (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?
उत्तर – पुडुचेरी

5. हाल ही में इंडियन नेवी में शामिल हुई पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी का नाम क्या है?
उत्तर – आईएनएस वागीर

6. सशस्त्र सीमा बल का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 20 दिसम्बर

7. भारतीय नौसेना में शामिल किए गए P15B स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का क्या नाम है?
उत्तर – आईएनएस मोरमुगाओ

8. भारतीय मूल के नेता लियो वराडकर (Leo Varadkar) किस देश के प्रधानमंत्री चुने गए हैं?
उत्तर – आयरलैंड

9. हर साल ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 18 दिसंबर

10. कौन सा देश वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप चैंपियन बना?
उत्तर – अर्जेंटीना

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.