the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में किस भवन में शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए है?
उत्तर – विज्ञान भवन
2. किस संग्रहालय ने हाल ही में यूनेस्को पुरस्कार जीता है?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय
3. श्रीहरिकोटा में एसडीएससी में इसरो परिसर के भीतर भारत का कौन सा निजी लॉन्चपैड स्थापित किया गया है?
उत्तर – पहला
4. 53वें आईएफएफआई में संस्कृत यानम में हाल ही में कौन सी विज्ञान डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई है?
उत्तर – पहली
5. सेबी ने हाल ही में किसे बीएसई का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
उत्तर – सुंदररमन राममूर्ति
6. निम्न में से किस आयोग ने हाल ही में 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के लिए “कार्बन कैप्चर” अध्ययन रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर – नीति आयोग
7. इनमें से किसने हाल ही में अधिग्रहण नियमों की समीक्षा के लिए समिति गठित की है?
उत्तर – सेबी
8. निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में 5 वर्षों के लिए कुल 4500 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए योजना शुरू की है?
उत्तर – विद्युत मंत्रालय
9. ‘समन्वय 2022’ किस सशस्त्र बल द्वारा आयोजित एक मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास है?
उत्तर – भारतीय वायु सेना
10. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘नई चेतना’ (Nai Chetna) अभियान शुरू किया?
उत्तर – ग्रामीण विकास मंत्रालय