Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 27-29 नवंबर 2022
November 29, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 1 दिसंबर 2022
December 3, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. किस देश की फिल्म ‘अगंतुक’ ने गोवा में आईएफएफआई के फिल्म बाजार खंड में प्रसाद डीआई पुरस्कार जीता?
उत्तर – बांग्लादेश

2. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में बाल्यान को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?
उत्तर – डॉ. संजीव कुमार

3. किस महान एथलीट को हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर – पीटी उषा

4. मद्रास बोटिंग क्लब की महिलाओं ने हाल ही में कौन सा वार्षिक मद्रास-कोलंबो रोइंग रेगाटा जीता है?
उत्तर – 81वां

5. निम्न में से किस राज्य में ऑस्ट्रेलिया और भारत की सेनाओं के बीच ‘Austra Hind-22’ अभ्यास का आयोजन किया गया है?
उत्तर – राजस्थान

6. हाल ही में किस देश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता पहला डेविस कप खिताब जीता है?
उत्तर – कनाडा

7. किस शहर में खेली गयी यूएसआईसी इंटरनेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडी ने 14 मैडल जीते है?
उत्तर – जयपुर

8. हाल ही में किस मंत्रालय के ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट ने राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत स्वर्ण पुरस्कार जीता है?
उत्तर – पंचायती राज मंत्रालय

9. हाल ही में किसे पेरू का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
उत्तर – बेटस्सी शावेज चीनो

10. निम्नलिखित में से कौन फीफा वर्ल्ड कप के पांच संस्करण में गोल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने?
उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.