19 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री गोयल को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था।
हरियाणा की टीम ने राजस्थान को 3-0 से 48वीं नेशनल जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पराजित कर प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक पर अपना अधिकार कर लिया।
एरेम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) और उसकी सहायक कंपनी एरेम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (एएफपीएल) के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनके एमएसएमई क्षेत्र के ग्राहकों को रूफटाप सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कर्ज सुविधाएं देने का गठबंधन किया है।
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
10 हजार स्काई फुट से छलांग लगाकर हरियाणा में जींद जिले के गांव धमतान साहिब की मंजू नैन ने इतिहास रच दिया है।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार भारतीय रेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सेवा (आईआरएसईई ) के 1993 बैच के अधिकारी विनीत कुमार ने संभाला।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; लोग, प्रौद्योगिकी, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
छठवीं बधिर टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में हरियाणा बधिर क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश राज्य देश में नंबर एक पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर देश में 1 पर है और यूपी का बुलंदशहर दुसरे पर और तीसरे नंबर पर बरेली है।
वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित जेसीबी साहित्य पुरस्कार प्रख्यात उर्दू उपन्यासकार खालिद जावेद को प्रदान किया गया। के लेखक खालिद जावेद को यह पुरस्कार ‘द पैराडाइज ऑफ फूड’ के लिए प्रदान किया गया।
The edu sarthi द्धारा Hindi Current Affairs Quiz हर रोज प्रकाशित किया जाता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।