BSSC Senior Scientist Assistant Recruitment 2022 : बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती (BSSC Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 100 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन (BSSC Senior Scientist Assistant Recruitment 2022) करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 है।
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। सभी उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों क आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सभी पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता दी गई है। डिटेल में शैक्षिक योग्यता के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।
उम्मीदवारों को सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पदों पर चयनित होने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उनका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। ये मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, उनके एक्सपीरियंस और इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया जाएगा।
इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 540 रुपये देने होंगे वहीं बिहार के एससी, एसटी और महिलाओं महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 135 रुपये देने होंगे।