Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 19 नवंबर 2022
November 19, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 20 नवंबर 2022
November 21, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. भारत ने हाल ही में किस ब्लॉक के विज्ञान और प्रौद्योगिकी कोष में 5 मिलियन अमरीकी डालर के योगदान की घोषणा की?
उत्तर – ASEAN

2. ‘राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन’ (National Hydrogen Mission) कब लांच किया गया था?
उत्तर – 2021

3. हर वर्ष ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ कब मनाया जाता है?
उत्तर – 19 नवंबर

4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में किस नाम का देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया?
उत्तर – प्रारंभ

5. किसे पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल के रूप नियुक्त किया गया है?
उत्तर – डॉ सीवी आनंद

6. “सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता –2022” में हिंदी वर्ग का पहला पुरस्कार किसे दिया गया है?
उत्तर – दानी प्रसाद शर्मा (भिलाई)

7. अंतरराष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में किस देश को परिवार नियोजन की ‘राष्ट्र’ श्रेणी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से नवाजा गया है?
उत्तर – भारत

8. 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 कहाँ पर की जाएगी?
उत्तर – लखनऊ

9. बासमती चावल का निर्यात करने वाली किस प्रमुख कंपनी को जलवायु पुरस्कार के लिए चुना है?
उत्तर – केआरबीएल लिमिटेड

10. किस पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया?
उत्तर – फारूक अब्दुल्ला

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.