Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 17 नवंबर 2022
November 18, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 18 नवंबर 2022
November 18, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. “No Money for Terror” सम्मेलन का मेजबान कौन सा देश है?
उत्तर – भारत

2. भारत का मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) किस राज्य में विकसित किया जाएगा?
उत्तर – तमिलनाडु

3. अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर – 17 नवम्बर

4. कौनसा भारतीय माइक्रो-ब्लॉग विश्व का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉग के रूप में उभरा?
उत्तर – कू ऐप

5. वर्ष 2024 कौनसा देश अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा?
उत्तर – श्रीलंका

6. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और किस बैंक नें हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं?
उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई)

7. किस भारतीय रेलवे ने दक्षिण रेलवे को हरा कर 43वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता?
उत्तर – मध्य रेलवे

8. भारत का पहला एस्ट्रो पार्क कम साइंस सिटी कहाँ विकसित होगी?
उत्तर – हल्द्वानी

9. हाल ही में अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वे किस कंपनी के इंडिया हेड रहे?
उत्तर – व्हाट्सएप

10. नवी टेक्नोलॉजीज ने किस भारतीय क्रिकेट खलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.