Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 15 नवंबर 2022
November 15, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 16 नवंबर 2022
November 16, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. 15 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है?
उत्तर – झारखण्ड

2. कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी कौनसी काउंटी करेगी?
उत्तर – वेस्ट मिडलैंड्स

3. फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड ने किसे हाल ही में अपना चीफ बिजनेस अधिकारी नियुक्‍त किया है?
उत्तर – श्री प्रतीक मेहता

4. किस कंपनी ने बाल दिवस पर भोजन अभियान के तहत बच्चों को 20 लाख मील देने की प्रतिबद्धता की है?
उत्तर – वेदांता

5. किस देश में नतासा पिरक मुसर देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं?
उत्तर – स्लोवेनिया

6. किसे हाल ही में ‘बेजोस करेज एंड क्वालिटी अवार्ड’ से 10 करोड़ डॉलर का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – डॉली पार्टन

7. किसे प्रसार भारती का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर – गौरव द्विवेदी

8. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाडी ने आदेश दिया की वह अगले एक साल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं?
उत्तर – डेविड वॉर्नर

9. हाल ही में किसने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के प्रधान सचिव का पद को संभाला?
उत्तर – राखी गुप्ता भंडारी

10. भारत में गूगल प्रतियोगिता के लिए किसे इस वर्ष डूडल का विजेता घोषित किया है?
उत्तर – श्लोक मुखर्जी

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.