टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 2022 का चैंपियन बना। इग्लैंड ने वेस्टइंडीज के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता है।
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्म 14 नवम्बर को हुआ था उन्हें बच्चो से बहुत स्नेह था तो इस वजह से उनकी जयंती पर 14 नवम्बर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय-अमेरिकी महिला अरुणा मिलर हाल ही में मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद पर बैठने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं।
“स्वर्ण शक्ति एवार्ड" कार्यक्रम के तहत सुरक्षा श्रेणी में बिहार के भागलपुर जिले में अवस्थित एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव बिजली संयंत्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित "स्वर्ण शक्ति" का विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 1991 में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस मनाने की घोषणा की थी। साल 2006 में संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग एवं समर्थन से आधिकारिक रूप से पूरे विश्व में डायबिटीज (मधुमेह) बिमारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए 14 नवंबर को मधुमेह दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
भारत और कंबोडिया दोनों देशों के दो प्रमुख थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन तथा एशियन विजन इंस्टीट्यूट ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके जरिए युवाओं, शिक्षाविदों तथा नीति निर्माताओं के बीच विचारों के आदान-प्रदान तथा संपर्क के माध्यम से परस्पर समझ को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।
गृह मंत्रालय ने 576 भाषाओं की फील्ड वीडियोग्राफी के साथ Mother Tongue Survey of India (MTSI) पूरा कर लिया है। प्रत्येक मातृभाषा के मूल स्वरुप को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) में 576 भाषाओं का MHA Mother Tongue Survey एक वेब-संग्रह है। 2011 की भाषाई जनगणना के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, भारत में मातृभाषा के रूप में 19,500 से अधिक भाषाएँ या बोलियाँ बोली जाती हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री ने भारत की G-20 अध्यक्षता के लिए लोगो, थीम और वेबसाइट का शुभारंभ किया। G20 लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से प्रेरणा लेता है। इस लोगो में पृथ्वी जीवन के प्रति भारत के ग्रह-समर्थक दृष्टिकोण को दर्शाती है और G20 लोगो के नीचे ‘भारत’ लिखा गया है। भारत की G20 अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” है। इसे महा उपनिषद से लिया गया है।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नर्सिंग पेशेवरों को वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कारों की स्थापना वर्ष 1973 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नर्सों और नर्सिंग पेशेवरों द्वारा समाज को प्रदान की गई मेधावी सेवाओं के लिए मान्यता के रूप में की गई थी।
Indo-German Week of the Young Researchers 2022 का आयोजन Science and Engineering Research Board (SERB) India और German Research Foundation (DFG) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भारत और जर्मनी के 30 होनहार युवा शोधकर्ता रासायनिक विज्ञान में समकालीन मामलों पर बारीकी से चर्चा और बातचीत करेंगे। इस कॉन्क्लेव का मुख्य लक्ष्य प्रारंभिक और मध्य-कैरियर शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
The edu sarthi द्धारा Hindi Current Affairs Quiz हर रोज प्रकाशित किया जाता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।