the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. UNFCCC के 27वें कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP) का मेजबान कौन सा देश है?
उत्तर – मिस्र
2. ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (Janjatiya Gaurav Diwas) किस नेता की जयंती पर मनाया जाता है?
उत्तर – बिरसा मुंडा
3. हर वर्ष विश्व दयालुता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 13 नवंबर
4. एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 किस खिलाड़ी ने रजत पदक हासिल किया?
उत्तर – शिवा थापा
5. किस बॉलीवुड अभिनेता को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – शाहरख खान
6. हाल ही में किसे एक बार फिर किसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया?
उत्तर – ग्रेग बार्कले
7. हाल ही में भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच कौनसा अभ्यास जोधपुर में संपन्न हो गया?
उत्तर – गरूड़ अभ्यास
8. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने किस अमेरिकी नागरिक को संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्म्मानित किया है?
उत्तर – ठाकुर चक्रपाणि
9. स्विट्जरलैंड पर्यटन ने किस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को अपना मैत्री राजदूत नियुक्त किया?
उत्तर – नीरज चोपड़ा
10. किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है?
उत्तर – मुंबई