Apprentice Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती (AAI Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 125 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा वहीं आईटीआई पदों पर अप्लाई (AAI Apprentice Recruitment 2022) करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर विजिट कर अप्लाई करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2022 है।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 4 दिसंबर 2022
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 26 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले ग्रेजुएट और डिप्लोमा के उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। ध्यान दें कि केवल 2020 और उसके बाद पास आउट होने वाले उम्मीदवार ही अप्लाई करने के योग्य हैं।
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी होगी।