the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. किस संस्थान ने ‘Adaptation Gap Report 2022’ जारी की?
उत्तर – UNEP
2. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 टूलकिट’ लॉन्च किया?
उत्तर – जल शक्ति मंत्रालय
3. किस दिन ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप मनाया जाता है?
उत्तर – 11 नवंबर
4. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र किस कार्य के लिए विधि सिंघानिया को हाल ही में राजभवन में सम्मानित किया?
उत्तर – भारतीय संस्कृति एवं धरोहर संरक्षण
5. ब्रिटेन के रक्षा सिख नेटवर्क द्वारा लंदन में एक समारोह में कौनसी पुस्तकें जारी की गईं?
उत्तर – नितनेम गुटका
6. पहले बार भारत एवं आसियान में किन मंत्रियो के बीच सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर – रक्षा मंत्रियों
7. एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किन खिलाड़ियो ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में कांस्य पदक जीते?
उत्तर – सुमित और गोविंद कुमार साहनी
8. कितने पत्रकारों को हाल ही में डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान से सम्मानित किया?
उत्तर – 51 पत्रकारों
9. 18वां अंतरराष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?
उत्तर – कोच्चि
10. मिस्र के शर्म अल-शेख में पार्टियों के सम्मेलन (COP27) के 27वें शिखर सम्मेलन में भारत किस गठबंधन में शामिल हो गया?
उत्तर – जलवायु के लिए मैंग्रोव गठबंधन (MAC)