Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 10 नवंबर 2022
November 10, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 11 नवंबर 2022
November 11, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. हाल ही में किसने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से G-20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी

2. 20 से 28 नवंबर को किस राज्य में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा?
उत्तर – गोवा

3. निम्न में से कौन सा राज्य राज्यभर में सोने की एक समान कीमत लागू करने देश के पहला राज्य बन गया है?
उत्तर – केरल

4. भारत और किस देश की नौसेना ने हाल ही में मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लिया है?
उत्तर – जापान

5. भारत के भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कौन सा मैडल जीता है?
उत्तर – गोल्ड मेडल

6. निम्न में से किस शहर ने हाल ही में पहली बार नगरपालिका बांड जारी किया है?
उत्तर – वडोदरा

7. हाल ही में किस देश ने ठोस-ईंधन वाले रॉकेट Ghaem-100 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
उत्तर – ईरान

8. न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड ने हाल ही में देश के कौन से प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?
उत्तर – 50वें

9. 10 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर – परिवहन दिवस

10. कौन सा शहर ‘World Travel Market (WTM) 2022’ का मेजबान है?
उत्तर – लंदन

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.