the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 नवंबर
2. शिक्षा मंत्रालय के Performance Grading Index (PGI) के अनुसार, 2020-21 में कितने राज्यों ने लेवल-2 ग्रेडिंग हासिल की?
उत्तर – सात
3. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy – NBS) योजना से जुड़ा है?
उत्तर – रसायन और उर्वरक मंत्रालय
4. भारत में कौन सी संस्था हर साल ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ (Vigilance Awareness Week) मनाती है?
उत्तर – केंद्रीय सतर्कता आयोग
5. किस संस्थान ने दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (Ballistic Missile Defence – BMD) इंटरसेप्टर AD-1 मिसाइल का परीक्षण किया?
उत्तर – DRDO
6. उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन और मान्यता को मजबूत करने के लिए गठित पैनल का प्रमुख कौन है?
उत्तर – के. राधाकृष्णन
7. कोलिन्स डिक्शनरी द्वारा ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2022’ के रूप में किस शब्द को चुना गया है?
उत्तर – Permacrisis
8. किस देश ने ‘बीडौ’ (Beidou) उपग्रह नेविगेशन प्रणाली को लांच किया?
उत्तर – चीन
9. नवंबर 2022 तक किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन लांच की है?
उत्तर – स्विट्ज़रलैंड
10. नवंबर 2022 तक पृथ्वी से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट कौन सा है?
उत्तर – फाल्कन हेवी