Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 5 नवंबर 2022
November 5, 2022
Citizenship
Citizenship : गुजरात में रहने वाले अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी
November 5, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. हाल ही में नीति आयोग देश की 75 सफल महिला उद्यमियों की किस बुक के चौथे संस्करण का लोकार्पण किया?
उत्तर – इनोवेशन फॉर यू’ कॉफी टेबल बुक

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के किस धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया?
उत्तर – मानगढ़ धाम

3. 5 नवंबर को निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर – विश्व सुनामी जागरूकता दिवस

4. कौनसा राज्य ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा?
उत्तर – केरल

5. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने किसे अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया?
उत्तर – विशाल कपूर

6. किस भारतीय क्रिकेट ने टी20 विश्व कप के इतिहास में 3 या अधिक अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं?
उत्तर – विराट कोहली

7. स्वतंत्र भारत के किस पहले व्यक्ति ने हिमाचल प्रदेश के कल्प में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया?
उत्तर – श्याम सरण नेगी

8. हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित इला भट्ट जी का निधन हो गया वे किस संसथान की फाउंडर रही है?
उत्तर – सामाजिक कार्यकर्ता और सेवा संस्थान की फाउंडर

9. सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक बड़ौदा तिरंगा प्लस जमा योजना की शुरुआत की है?
उत्तर – बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)

10. भारत ने जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है?
उत्तर – डेनमार्क

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.