SAIL Rourkela Recruitment 2022 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने डिप्लोमा पास और ग्रेजुएट ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती (SAIL Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 261 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/ पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करा होगा और उसके बाद https://portal.mhrdnats.gov.in पर अप्लाई करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती (SAIL Rourkela Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ध्यान दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
जो भी उम्मीदवार इन ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास आईटीआई, डिप्लोमा या संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।