the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. जेनेवा प्रेस क्लब “दे ला न्यूक्लीयराइजेशन डे ल’एसी” (एशिया का परमाणुकरण) नामक पुस्तक का विमोचन किया है, इसके लेखक कौन हैं?
उत्तर – रेने नाबा
2. दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को किस पुरष्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर – कर्नाटक रत्न
3. हाल ही में किस देश ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है?
उत्तर – उत्तर कोरिया
4. किस राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा “नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम” शुरू किया गया था?
उत्तर – मेघालय
5. कौनसे भारतीय क्रिकेट प्लेयर हाल ही में टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे?
उत्तर – सूर्यकुमार यादव
6. हाल ही में पंजाब किंग्स ने किसे फ्रेंचाइजी का सहायक कोच नियुक्त किया है?
उत्तर – ब्रैड हैडिन
7. भोपाल में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में किसे समग्र साहित्यिक और कलात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया गया?
उत्तर – नर्मदा प्रसाद उपाध्याय
8. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ईटानगर के होलोंगी में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखने के लिए मंजूरी दी?
उत्तर – “डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर”
9. मध्यप्रदेश के किस शहर का एक रास्ता रास्ते का नामकरण प्रदेश की ‘लाड़ली लक्ष्मियों’ के नाम पर किया?
उत्तर – भोपाल
10. अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा (आईएफआर) में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना किस देश में पहुंची?
उत्तर – जापान