the edu sarthi की ओर से current affairs One Liner e-book प्रकाशित किया गया है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है। current affairs One Liner e-book को the edu sarthi की विशेषज्ञ टीम ने काफी मेहनत से तैयार किया है। current affairs One Liner e-book में चुनिंदा प्रश्नों को शामिल किया गया है। साथ ही प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए हैं। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ सकते हैं। अब हर महीने current affairs One Liner e-book का प्रकाशन होगा।