प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के लौह पुरुष और पहले उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की याद में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा की गई थी।
रेसेप तईप एर्दोगन जोकि तुर्की देश के राष्ट्रपति है ने देश के पहले कार निर्माण संयंत्र का हाल ही में उद्घाटन किया व देश में बनी पहली घरेलू कार को पेश किया।
अपने तीसरे संस्करण के लिये बजाज आलियांज़ पुणे हाफ मैराथन ने कुल 28 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है।
भारत और फ्रांस दोनों देशो की की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ (Garud VII) को सूर्यनगरी जोधपुर राजस्थान में शुरू किया गया है। एयरफोर्स के बीच गरुड़ VII युद्धाभ्यास 12 नवम्बर तक चलेगा।
भारतीय टीम ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप चैंपियन पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर विजय हासिल की। भारत ने इससे पूर्व एज-ग्रुप के इस टूर्नामेंट में दो बार (वर्ष 2013 और वर्ष 2014) में खिताब जीता था।
वर्ष 2035 से यूरोपीय संघ के सांसदों ने नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए हाल ही में एक समझौता किया है, जिसका मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को तेज करना और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना है।
भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा जिसका अनावरण राजस्थान के राजसमंद जिले में किया जाएगा। विश्व की सबसे ऊँची इस प्रतिमा को ‘विश्व स्वरूपम’ नाम दिया गया है। राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर में स्थापित भगवान शिव की इस प्रतिमा की उंचाई 369 फुट है जिसका गुजरात के आध्यात्मिक गुरु और धर्म प्रचारक मोरारी बापू अनावरण करेंगे।
महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ स्थलों को सुनिश्चित करने के लिए केरल राज्य पर्यटन विभाग ने ‘महिला-अनुकूल पर्यटन’ परियोजना शुरू की है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office – NSO), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने भारत के रोजगार आउटलुक पर प्रेस नोट जारी किया है। यह रिपोर्ट सितंबर 2017 से अगस्त 2022 तक की अवधि को कवर करती है। यह कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना, कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के ग्राहकों की संख्या की जानकारी का उपयोग करती है। इस रिपोर्ट के अनुसार 5,81,56,630 नए ग्राहक EPF योजना में शामिल हुए हैं।
नासा का ड्रैगनफ्लाई रोटरक्राफ्ट वर्ष 2034 में शनि के चंद्रमा टाइटन पर सेल्क क्रेटर (Selk Crater) क्षेत्र में पहुंचने वाला है। ड्रैगनफ्लाई बाहरी सौर मंडल में दुनिया की पहली उड़ने वाली मशीन भी है।
The edu sarthi द्धारा Hindi Current Affairs Quiz हर रोज प्रकाशित किया जाता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।