Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 30 अक्टूबर 2022
October 30, 2022
climate change
UNFCCC : 2022 एनडीसी संश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई
October 30, 2022

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

1. किस वर्ष इटली ने “विश्व बचत दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की थी?
उत्तर – 1924

2. हाल ही में कौन “विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2022” के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पुरुष बने?
उत्तर – शंकर सुब्रमण्यन

3. कौन साइकिल से 1 नवंबर को 20 हजार किलोमीटर की यात्रा से देश के सम्पूर्ण राज्यों का भ्रमण करेंगी?
उत्तर – आशा राजूबाई मालवीय

4. विश्व हिन्दी सम्मेलन का 12वां आयोजन 2023 में किस देश में होगा?
उत्तर – फिजी (नांडी)

5. किस तेलगु मूवी को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए सैटर्न अवार्ड मिला?
उत्तर – आरआरआर

6. किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अपना पहला स्वदेशी ओवरहॉसर मैग्नेटोमीटर विकसित किया?
उत्तर – भारत

7. हाल ही में केंद्र ने किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश

8. असम फिल्म के किस दिग्गज अभिनेता का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर – निपोन गोस्वामी

9. भारत ने हाल ही में किस क्षेत्रीय गुट के साथ संबंधों की 30वीं वर्षगांठ मनाई है?
उत्तर – आसियान

10. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की वायु परिवहन समिति (ATC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – डॉ शेफाली जुनेजा

यहां से करें PDF Download

Comments are closed.