the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. दो कंप्यूटरों के बीच भेजे गए पहले संदेश की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 29 अक्टूबर
2. किसे राजस्थान सरकार हाल ही में नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है?
उत्तर – उमेश मिश्रा
3. Plain Language Act किस देश की सरकार द्वारा में पारित किया गया था?
उत्तर – न्यूजीलैंड
4. एशिया के सबसे बड़े कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
उत्तर – पंजाब
5. किस देश को ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)’ जल्द ही अपनी ग्रे लिस्ट से हटा देगा?
उत्तर – पाकिस्तान
6. भारत सरकार ने किस केमिकल कंपाउंड के उपयोग को प्रतिबंधित किया?
उत्तर – ग्लाइफोसेट (Glyphosate)
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में मिशन लाइफ अभियान की शुरुआत की?
उत्तर – गुजरात
8. किस संस्थान ने ‘प्राथमिकता कवक रोगजनकों की सूची’ जारी की?
उत्तर – WHO
9. ‘Portrait of Immigration to Canada’ रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में आप्रवास (immigration) के लिए जन्म का अग्रणी देश कौन सा है?
उत्तर – भारत
10. किस देश ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इनहेलेबल वैक्सीन’ लॉन्च किया है?
उत्तर – चीन