SSC Constable Recruitment : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सीआईएसएफ जैसे बलों में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (SSC GD Constable Recruitment 2022 Notification) जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 24,369 रिक्त कॉन्स्टेबल पदों को भरा जाएगा। जो भी इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2022) के आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 27 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2022
कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है। आयु सीमा में छूट के लिए नीचे दिए भर्ती (SSC Constable Recruitmnet 2022) के नोटिफिकेशन पढ़ लें।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और फिजिकल और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ लें।
एनसीबी में सिपॉय पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को सैलरी के रूप में 18,000 रुपये से 56,900 रुपये दिए जाएंगे वहीं अन्य पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये दिए जाएंगे।