the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. हर वर्ष 23 अक्टूबर कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर – तिल दिवस
2. PMAY-U अवार्ड्स 2021 में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
3. हाल ही में किन्हें ‘यूथ बिजनेस इंटरनेशनल ग्लोबल यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022’ पुरस्कार दिया गया?
उत्तर – निरंजन ओवल
4. ‘टाइगर ट्रंफ’ किन दो देशो के बिच का का तीन दिवसीय संयुक्त मानवीय सहायता अभ्यास है?
उत्तर – भारत-अमेरिका
5. भारत ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
उत्तर – अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल
6. किस बैंक ने हाल ही में ‘डीएक्स 2022 पुरस्कार’ प्राप्त किया है?
उत्तर – कर्नाटक बैंक
7. 39वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से कहा पर खेला जाएगा?
उत्तर – सुरजीत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क
8. किस राज्य में मंत्रियों द्वारा पहले अंग्रेजी माध्यम सामान्य डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया?
उत्तर – त्रिपुरा
9. इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स ने भारत की कितनी सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है?
उत्तर – 10
10. यूनाइटेड स्टेट्स में ‘नेशनल नट डे’ किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 22 अक्टूबर