the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
1. हाल ही में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स ने किस भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया?
उत्तर – स्मृति मंधाना
2. हर वर्ष 17 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर – अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
3. अद्यतन वार्षिक रिपोर्ट- ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई), 2022 के अनुसार में भारत कौनसे स्थान पर पहुंच गया है?
उत्तर – 107वें
4. किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति को 2022 का प्रतिष्ठित अणुव्रत पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है?
उत्तर – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ब्रेन-ड्रेन’ (प्रतिभा पलायन) के सिद्धांत को किस नए शब्द में बदल दिया है?
उत्तर – ‘ब्रेन-गेन’ (प्रतिभा संरक्षण)
6. किस जगह हाल ही में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए निम्स ‘पिंक पॉवर रन’ का आयोजन किया गया?
उत्तर – जयपुर
7. कितने बैंकों के साथ सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को वेतन देने एवं बैंकिंग सुविधाएं के मझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर – 11
8. किसे हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया?
उत्तर – प्रोफेसर प्रकाश सोनवणे
9. दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत और गैर-नस्लीय क्रिकेट के के पूर्व रिकॉर्ड-कीपर का हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर – कृष रेड्डी (Krish Reddy)
10. भारतीय पुरुष राइफल टीम ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कितने मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
उत्तर – 10 मीटर