Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 14 अक्टूबर 2022
October 14, 2022
Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 15 अक्टूबर 2022
October 16, 2022

1. हर वर्ष ‘विश्व मानक दिवस’ अथवा ‘अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस’ अक्टूबर में कब मनाया जाता है?
उत्तर — 14 अक्टूबर

2. किस राज्य के विभिन्न जिलों में पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए 250 नई प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी?
उत्तर — राजस्थान

3. महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओं अभियान को बढावा देने के उद्देश्य से किस प्रदेश में 6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन -2022 का आयोजन किया गया?
उत्तर — मध्यप्रदेश

4. हाल ही गुजरात में में ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का शुभारंभ किस नेता ने किया?
उत्तर — जगत प्रकाश नड्डा

5. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क में कितने करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए घोषणा की?
उत्तर — 2000 करोड़

6. हाल ही में किस वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर — ब्रूस पाइराडो

7. किस देश के लगभग 500 डॉक्टरों ने जारी आर्थिक संकट के बीच देश से पलायन किया?
उत्तर — श्रीलंका

8. पूर्वी नौसेना कमान ने आंध्र प्रदेश में कौनसा अभ्यास शुरू किया?
उत्तर — प्रस्थान

9. किस आयुर्वेदिक कंपनी ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन ‘देश का लाल – ईर बीर पत्ते’ लॉन्च किया है?
उत्तर — डाबर इंडिया लिमिटेड

10. ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने किस नाम के उष्णकटिबंधीय तूफान से हुई क्षति के मद्देनजर इसे हाल ही में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है?
उत्तर — जूलिया

यहां से करें PDF Download

the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

Comments are closed.