1. आपदा में कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस’ प्रतेक वर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर — 13 अक्टूबर
2. भारतीय वायु सेना में हाल ही में किस प्रणाली को पहली बार मंजूरी दी है?
उत्तर — हथियार प्रणाली शाखा
3. भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कौन कार्यभार ग्रहण करेंगे?
उत्तर — न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़
4. किस भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है?
उत्तर — कमलप्रीत कौर
5. देश की चौथी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन किन जगहों के बिच चलेगी?
उत्तर — दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना
6. शहीद सैनिक कल्याण कोष के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोनसी वेबसाइट लॉन्च करेंगे?
उत्तर — ‘मां भारती के सपूत’
7. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?
उत्तर — सेवा विकास सहकारी बैंक
8. 34 देशों की मिस सुपर मॉडल वर्ल्डवाइड 2022 कॉन्टेस्ट प्रतिभागी सुंदरियों ने किस भारतीय प्रसिद्द स्मारक पर एक साथ हाल ही में फोटोशूट कराए?
उत्तर — ताजमहल
9. तीन दिवसीय पारवजेन इंडिया दिल्ली में कहां पर शुरू किया गया?
उत्तर — प्रगति मैदान
10. किस भारतीय ऑलराउंडर ने महिला एशिया कप 2022 सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टी20 रैंकिंग हासिल की?
उत्तर — दीप्ति शर्मा
the edu sarthi हर रोज Hindi current affairs one liner प्रकाशित करता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।