प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव (first solar-powered village) घोषित किया। मोढेरा, सूर्य मंदिर से भी जुड़ा हुआ है। गुजरात सरकार के अनुसार, इस गांव के घरों में 1000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए बिजली पैदा हो रही है।
महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने ‘बेटियां बने कुशल’ नाम से लड़कियों के लिए गैर-पारंपरिक आजीविका (Non- Traditional Livelihood – NTL) में कौशल पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के बैनर तले इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक जल क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन किया। हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला वाटर स्पोर्ट्स सेंटर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है। यह केंद्र रोइंग, कैनोइंग और कायाकिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स में एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित होगा।
एजुकेशन 4.0 इंडिया पहल (Education 4.0 India Report) के हिस्से के रूप में, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने एक नई ‘एजुकेशन 4.0 इंडिया रिपोर्ट’ लॉन्च की है। यह रिपोर्ट इस बात पर विचार करती है कि कैसे डिजिटल और अन्य प्रौद्योगिकियां सीखने के अंतराल को दूर कर सकती हैं और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बना सकती हैं। यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक फोरम, यूनिसेफ और युवाह (YuWaah) के बीच सहयोग का परिणाम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने Tele Mental Health Assistance and Networking Across States (Tele-MANAS) पहल नामक मानसिक स्वास्थ्य सेवा शुरू की। ‘टेली मानस’ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की डिजिटल शाखा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (National Logistics Policy) शुरू की, जिसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करके पूरे देश में माल की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य घरेलू और वैश्विक बाजारों में भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करना है।
उज्बेकिस्तान ने समरकंद में भारत को आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) की घूर्णन अध्यक्षता सौंपी। SCO के आठ पूर्ण सदस्य हैं, जिनमें इसके छह संस्थापक सदस्य, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुए थे।
‘विज्ञान प्रगति’ वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा जारी एक लोकप्रिय विज्ञान पत्रिका है। गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से सूरत में आयोजित दूसरे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में पत्रिका को राष्ट्रीय राजभाषा कीर्ति पुरस्कार मिला है। ‘विज्ञान प्रगति’ पत्रिका का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी को सरल भाषा में जन-जन तक पहुँचाना है।
तमिलनाडु सरकार सुधारवादी नेता ई.वी. रामासामी (पेरियार) के जन्मदिन को राज्य में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में मनाती है।
अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस (International Coastal Clean-up Day) सितंबर के तीसरे शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 2006 से भारत में इस अभियान का नेतृत्व किया है।
the edu sarthi द्धारा Hindi Current Affairs Quiz हर रोज प्रकाशित किया जाता है। यह UPSC, BPSC, SSC, Railway, Banking व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।