Banking Jobs: अगर आप बैंक में नौकरी (Banking Jobs) के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ग्रुप सेल्स हेड जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती (Bank OF Baroda Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती (Bank Of Baroda Vacancy 2022) के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 346 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 20 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 24 वर्ष है और अधिकतम आयु 50 वर्ष है। उम्र सीमा के विषय में डिटेल से जानने के लिए भर्ती का ऑफिशियल नोटिस जरूर चेक कर लें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिस पढ़ लें।
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू या जीडी की प्रक्रिया से गुजरना होगा।