Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 1-2 जुलाई 2022
July 3, 2022
Jayant Kumar Banthia Commission
जयंत कुमार बंठिया आयोग (Jayant Kumar Banthia Commission) क्या है?
July 25, 2022
Show all

हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 1-2 जुलाई 2022

Current Affairs one liner

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 1 जुलाई

2. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) निम्न में से किसे बनाया गया?
उत्तर – एकनाथ शिंदे

3. देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल केंद्र सरकार ने कितने महीने के लिए बढ़ाया है?
उत्तर – तीन महीने

4. अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 30 जून

5. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘मासिक भत्तों के वितरण के लिए पे रोल ऑटोमेशन’ (PADMA) का उद्घाटन किया, जो भारतीय तटरक्षक बल हेतु एक स्वचालित वेतन और भत्ता मॉड्यूल है?
उत्तर – रक्षा मंत्रालय

6. नवीनतम लैंसेट अध्ययन के अनुसार, वाहनों की तीव्र गति को रोकने हेतु उठाए गए कदम किस देश में सालाना 20,000 लोगों की जान बचा सकते हैं?
उत्तर – भारत

7. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में डायमंड लीग (Diamond League) में शानदार प्रदर्शन करते हुए किस पदक पर कब्जा जमाया है?
उत्तर – रजत पदक

8. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – देवेंद्र फडणवीस

9. डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून 2022 को किस शहर में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
उत्तर – बेंगलुरु

10. DRDO और भारतीय सेना ने किस राज्य में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
उत्तर – महाराष्ट्र

यहां से करें PDF Download

 

Comments are closed.