भारत में निर्मित डॉर्नियर 228 विमान (Dornier 228 Plane) अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान के लिए तैयार है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि यह विमान 12 अप्रैल को डिब्रूगढ़-पासीघाट मार्ग पर उड़ान भरेगा। एलायंस एयर इस उड़ान का संचालन करेगी। बता दें कि यह विमान एक बार में 17 यात्रियों को ले जा सकता है।
यह विमान एलायंस एयर को पिछले सप्ताह ही मिला था। एयरलाइन ने कहा कि इस विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच 12 अप्रैल को संचालित की जाएगी। देश में ही बने किसी विमान का वाणिज्यिक उड़ान में इस्तेमाल का यह पहला मौका होगा।
Dornier 228 Plane की विशेषता क्या है?
- स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ तथा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी।
- इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा।
- डोर्नियर 228 विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जायेगा।
- यह लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उत्तर पूर्वी राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
- यह विमान पहाड़ी इलाकों में छोटे रनवे पर उड़ान भरने तथा लैंड करने में सक्षम है।
- इस विमान को सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है।
- अबतक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है।
- एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन के लिए बने स्वदेशी विमान से कॉमर्शियल उड़ान का संचालन करने वाली पहली एयरलाइन है।
डोर्नियर 228 विमान के बारे में ये भी जानें
एलायंस एयर ने फरवरी में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया था। इसमें दो 17-सीटर डोर्नियर 228 विमानों की आपूर्ति के लिए बात हुई थी। एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर 228 विमान 7 अप्रैल को मिला था।
यह भी पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से हटाया गया रूस