Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 4 जनवरी 2022
January 4, 2022
One Nation-One Grid-One Frequency
‘One Nation-One Grid-One Frequency’ क्या है?
January 6, 2022

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. हाल ही में खबरों में रहा साइके मिशन (Psyche Mission) किस देश द्वारा विकसित किया जा रहा है?
उत्तर – अमेरिका

2. हाल ही में खबरों में रही ‘रेणुकाजी बांध परियोजना’ किस भारतीय राज्य में निर्मित की जाएगी?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश

3. किस देश के क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है?
उत्तर – पाकिस्तान

4. केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के लिए मौजूदा सालाना पारिवारिक आय सीमा को कितने लाख रखने की सिफारिश को मान लिया है?
उत्तर – आठ लाख रूपए या इससे कम

5. राजनीतिक गतिरोध के चलते किस देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर – सूडान

6. कौन सा राज्य देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश

7. देश की पहली कागज रहित अदालत कौन बन गई है?
उत्तर – केरल हाईकोर्ट

8. केंद्र सरकार ने किसे रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है?
उत्तर – विनय कुमार त्रिपाठी

9. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर – स्मृति मंधाना

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11 हजार करोड़ रूपए की किस जल विद्युत परियोजना को लॉन्च किया है?
उत्तर – सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *