करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. हाल ही में किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?
उत्तर – श्रीलंका
2. स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में निम्न में से किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – केरल
3. हाल ही में किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है?
उत्तर – विक्रम मिसरी
4. आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृतिवादी का हाल ही में 92 साल की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर – ईओ विल्सन
5. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर – हरभजन सिंह
6. दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल का रिकॉर्ड कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है?
उत्तर – दो वर्ष
7. बैंक ऑफ़ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
उत्तर – 8.2 प्रतिशत
8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को किस शहर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया?
उत्तर – लखनऊ
9. पर्यावरण मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2009 और 2019 के दौरान किस राज्य में बिजली की चपेट में आने से हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं?
उत्तर – ओडिशा
10. ‘शक्ति आपराधिक कानून विधेयक’ (Shakti Criminal Laws Bill) किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर – महाराष्ट्र