हर साल 24 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) मनाया जाता है। यह दिन लोगों को संरक्षक आंदोलन के महत्व को उजागर करने का एक मौका प्रदान करता है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस लगातार साल 2000 से मनाया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण से निबटना' है।
यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मनाली की आंचल ठाकुर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अल्पाइन में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। इससे पहले उन्होंने 2018 में भी टर्की में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वह देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं, जिन्होंने स्कीइंग में भारत के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीते हैं।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर तट पर से स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यभेदी ‘अभ्यास’ का 23 दिसंबर 2021 को सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया। डीआरडीओ के बयान में कहा गया है कि उड़ान परीक्षण के दौरान, उच्च स्थिरता के साथ बहुत कम ऊंचाई पर उच्च सबसोनिक गति प्रक्षेपक का प्रदर्शन किया गया। इस यान का इस्तेमाल अनेक मिसाइल प्रणालियों का मूल्यांकन करने के लिए हवाई लक्ष्य के तौर पर किया जा सकता है।
अमेरिका के ह्यूस्टन में बन रहे इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच) को अमेरिकी रेस्क्यू प्लान के तहत फोर्ट बैंड काउंटी से 4.75 लाख डॉलर (करीब 3.57 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है। इससे विशेष संग्रहालय के निर्माण में काफी मदद मिलेगी। यह म्यूजियम देश में महात्मा गांधी की विरासत और आदर्शों के संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल है। संग्रहालय का शिलान्यास समारोह इस साल तीन जुलाई को आयोजित किया गया था।
केंद्र सरकार ने देश में वीआईपी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीआरपीएफ ने अपनी वीआईपी सुरक्षा इकाई में 32 महिला कमांडो की अपनी पहली टुकड़ी को तैयार किया है और अब उन्हें दिल्ली में स्थित शीर्ष ‘जेड-प्लस' सुरक्षाघेरा प्राप्त लोगों की रक्षा करने का काम सौंपा जाएगा। जेड प्लस सुरक्षा देस की दूसरी बड़ी सुरक्षा है। इसमें 36 सुरक्षाकर्मी होते है। इनमें 10 एनएसजी (National Security Guards) और SPG (Special Protection Group) कमांडो होते हैं, साथ ही कुछ पुलिस भी शामिल होती है। इसमें इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo- Tibetan Border Police) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के जवान भी सुरक्षा में तैनात होते हैं।
केंद्र सरकार शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अप्रैल 2022 से ‘नव भारत साक्षरता अभियान’ शुरू करेगी जिसके लिए ‘कैबिनेट नोट’ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से देश में 15 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के पांच करोड़ निरक्षर लोगों को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले ब्रायन लारा इस बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं। लारा को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है। इसके साथ-साथ वे स्ट्रेटेजिक एडवाइजर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी में दायित्व लेने के बाद सनराइजर्स ने यह फैसला लिया है। लारा क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं। लारा का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 400 रन है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा-एयर एम्बुलेंस’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पहले चरण में राज्यन के चार ज़िलों- मलकानगिरी, नबरंगपुर, कालाहांडी और नुआ पाडा के लोगों के लिए निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके तहत विशेषज्ञ डॉक्टर ज़िला मुख्यालयों के अस्पतालों से रोगियों तक पहुंचेंगे। यह प्रमुख रूप से राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों की सेवा करेगी।
टोक्यो पैरालिंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने 2021 पैरालंपिक स्पोर्ट अवार्ड्स में ‘Best Female Debut का पुरस्कार जीता। चेक गणराज्य के एडम पेस्का ने पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार जीता। भारतीय निशानेबाजी पैरा एथलीट अवनि लेखरा भारत की ओर से पहली महिला पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनीं। वह पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं।
टाइफून राय (Typhoon Rai) फिलीपींस से टकराया और यह तेजी से श्रेणी 5 के तूफान में बदल गया और दक्षिणी फिलीपींस में पहुंच गया। राय इस साल फिलीपींस में प्रवेश करने वाला 15वां तूफान है। इसने 195 किमी (121 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ सिरगाओ द्वीप को प्रभावित किया है।