करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 24 दिसंबर
2. किस भारतीय खिलाड़ी ने यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत लिया है?
उत्तर – आंचल ठाकुर
3. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर तट से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट का सफल परीक्षण किया है, उसका नाम क्या है?
उत्तर – अभ्यास
4. अमेरिका के ह्यूस्टन में बन रहे इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच) को अमेरिकी रेस्क्यू प्लान के तहत फोर्ट बैंड काउंटी से कितने लाख डॉलर का अनुदान मिला है?
उत्तर – 4.75 लाख डॉलर
5. केंद्र सरकार ने निम्न में से किस कैटेगरी में महिला कमांडो को शामिल करने की घोषणा की है?
उत्तर – जेड प्लस सुरक्षा
6. केंद्र सरकार ने अप्रैल 2022 से 100 प्रतिशत साक्षरता के लिए किस अभियान को शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर – नव भारत साक्षरता अभियान
7. आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने निम्न में से किस पूर्व खिलाड़ी को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है?
उत्तर – ब्रायन लारा
8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा-एयर एम्बुलेंस’ की शुरुआत की है?
उत्तर – ओडिशा
9. पैरालंपिक स्पोर्ट अवार्ड्स में ‘Best Female Debut’ का पुरस्कार जीतने वाली अवनी लेखरा किस खेल से जुड़ी हैं?
उत्तर – शूटिंग
10. हाल ही में कौन सा तूफान फिलीपींस से टकराया?
उत्तर – राय