करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. हाल ही में किस वरिष्ठ राजनयिक को चीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त (India New Ambassador To China) किया गया है?
उत्तर – प्रदीप कुमार रावत
2. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) देश की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सेक्टर में किस मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात की है?
उत्तर – S-400 मिसाइल
3. भारत की दो बार की किस ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) के एथलीट कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है?
उत्तर – पीवी सिंधु
4. निम्न में से कौन सा राज्य 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?
उत्तर – अंडमान निकोबार
5. निम्न में से कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर में 100 बार नॉटआउट रहने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है?
उत्तर – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
6. ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने भारत के लिए किसे प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
उत्तर – अनसू किम
7. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 18 दिसंबर 2021 को नई पीढ़ी की किस परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
उत्तर – अग्नि पी मिसाइल
8. यूनेस्को ने किस देश के जौमो सूप को विश्व सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने की घोषणा की है?
उत्तर – हैती
9. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा लॉन्च किया गया “bob World Wave” एक …………… है।
उत्तर – पहनने योग्य डिवाइस
10. किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए RT-PCR आधारित किट विकसित की है?
उत्तर – IIT-दिल्ली