करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा परमाणु ऊर्जा क्षमता (Nuclear Power Capacity) कितनी मेगावाट है?
उत्तर – 6,780 मेगावाट
2. हाल ही में किस देश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने का फैसला किया है?
उत्तर – भूटान
3. इंग्लैंड का निम्न में से कौन सा खिलाड़ी 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं?
उत्तर – स्टुअर्ट ब्रॉड
4. मेट्रोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले किस शख्स ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर – ई श्रीधरन
5. निम्न में से किस भारतीय शूटर को 2021 पैरालंपिक पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ सम्मान दिया गया?
उत्तर – अवनि लेखरा
6. राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में निम्न में से किसने 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर – पूर्णिमा पांडे
7. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चार देशों के सैटेलाइट लॉन्च करने के साथ कितने समझौते किए हैं?
उत्तर – छह
8. भारत, ईरान और किस देश ने 14 दिसंबर 2021 को चाबहार बंदरगाह (Chabahar Port) के संयुक्त उपयोग पर बातचीत की?
उत्तर – उज्बेकिस्तान
9. हाल ही में खबरों में रही “ब्राइड्स व्हेल” (Bryde’s whale) की क्या स्थिति है?
उत्तर – लुप्तप्राय
10. राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली झिल्ली दलबेहरा (Jhilli Dalabehera) किस खेल से जुड़ी हैं?
उत्तर – भारोत्तोलन