करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. भारत में विजय दिवस (Vijay Diwas) प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 16 दिसंबर
2. हाल ही में ‘चीफ आफ स्टाफ कमेटी’ के चेयरमैन का पदभार निम्न में से किसने संभाला लिया है?
उत्तर – जनरल एमएम नरवणे
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
उत्तर – 21 वर्ष
4. हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर सर्जियो एगुएरो ने सिर्फ 33 साल की उम्र में फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है?
उत्तर – अर्जेंटीना
5. कौन सा एयरपोर्ट जल्द ही देश का चार रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बन जायेगा?
उत्तर – इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
6. डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov के एक सर्वे के मुताबिक विश्व के 20 सबसे प्रशंसनीय व्यक्तियों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा
7. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने किस राज्य के सिम्हाद्री में ‘एकल ईंधन-सेल आधारित हरित हाइड्रोजन माइक्रो-ग्रिड’ परियोजना की शुरुआत की है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
8. केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) स्कीम के लिए कितने करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है?
उत्तर – 76,000 करोड़ रुपये
9. मर्मोसा (mouse opossums) किस क्षेत्र के लिए स्थानिक (endemic) हैं?
उत्तर – अमेरिका
10. किस भारतीय राज्य में कोविड-19 और डेंगू दोनों के संयोजन से कोविडेंगू (Covidengue) के मामले देखे गए हैं?
उत्तर – तेलंगाना