Current Affairs one liner
हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 16 दिसंबर 2021
December 16, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 17 दिसंबर 2021
December 17, 2021

Indian Coast Guard Recruitment 2021 : भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) विभाग ने नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती 2021 के लिए नोटफिकेशन जारी किया है। यहां 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जॉइन इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनवाइन आवेदन 4 जनवरी 2022 से शुरू होंगे।

नाविक और यांत्रिक पदों पर कुल 322 वैकेंसी

इस भर्ती (Indian Coast Guard Recruitment 2021) के माध्यम से नाविक और यांत्रिक पदों पर कुल 322 वैकेंसी भरी जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी 2022 तक चलेंगे। योग्य आवेदकों की भर्ती स्टेज 1, 2, 3 और 4 के आधार पर होगी। इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के स्टेज – 1 एग्जाम मार्च 2022 (टेंटेटिव) में आयोजित किया जाएगा। इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स (Indian Coast Guard Vacancy 2021 Details)

  1. नविक (जनरल ड्यूटी) : 260 पद
  2. नविक (घरेलू शाखा) : 35 पद
  3. यंत्रिक (मैकेनिकल) : 13 पद
  4. यंत्रिक (इलेक्ट्रिकल) : 9 पद
  5. यन्त्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 5 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

नाविक जीडी पद आवेदन करने के लिए काउंसिल ऑफ बोर्ड फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) से मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। जबकि नाविक डोमेस्टिक ब्रांच पद पर आवेदन करने के लिए सीओबीएसई से 10वीं पास होना चाहिए। वहीं यांत्रिक पद पर आवेदन करने के लिए सीओबीएसई से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष तक मांगी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी।

आवेदन शुल्क

एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन (Pay Scale)

नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी)- पे लेवल-3 के तहत बेसिक पे 21700 रुपये
यांत्रिक – पे लेवल-5 के तहत बेसिक पे 29200 रुपये, इसके अलावा 6200 रुपये और लागू भत्तों का लाभ मिलेगा।

आवश्यक लिंक

आधिकारिक वेबसाइट

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 नोटिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *