Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 16 दिसंबर 2021
December 16, 2021
Indian Coast Guard
Indian Coast Guard ने 10वीं और 12वीं पास के लिए निकाली सैकडों वैकेंसी
December 16, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 में निम्न में से कौन से देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – अमेरिका

2. फ्रांस की दिग्गज कंपनी शनैल ने भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
उत्तर – लीना नायर

3. टाइम पत्रिका ने अमेरिका की किस जिमनास्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है?
उत्तर – सिमोन बाइल्स

4. निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को कितने साल के लिए बैंक का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है?
उत्तर – पांच साल

5. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसे अपना नया कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है?
उत्तर – फैसल हसनैन

6. भारतीय खेल पत्रकार महासंघ ने प्रतिष्ठित एसजेएफआई पुरस्कार निम्न में से किसे देने की घोषणा की है?
उत्तर – सुनील गावस्कर

7. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आर्थिक वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने के अनुमान लगाया है?
उत्तर – 9.7 प्रतिशत

8. हाल ही में किस खिलाड़ी ने अबू धाबी ग्रां प्री में लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला “फॉर्मूला वन विश्व खिताब” जीता है?
उत्तर – मैक्स वेरस्टैपेन

9. 2021 में भारत में गूगल में सबसे अधिक खोजा जाने वाला व्यक्तित्व (most searched-for personality) कौन था?
उत्तर – नीरज चोपड़ा

10. NIPER (संशोधन) विधेयक हाल ही में संसद में पारित हुआ है, जो ……… को ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थान’ का दर्जा देने का प्रयास करता है।
उत्तर – फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *