भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। हरनाज कौर संधू, 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं। यह प्रतियोगिता इजराइल के इलियट (Eilat) में हुई। मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है। हरनाज कौर संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। इसके ठीक 21 साल बाद हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं। लारा और हरनाज के अतिरिक्त, सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स खिताब जीता था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 'दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना (Milk Price Incentive Scheme)' शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड के लगभग 53,000 लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है। राज्य सरकार ने उत्तराखंड में 500 दूध बिक्री केंद्र खोलने के लिए 444.62 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है। यह एक डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) योजना है, इस योजना के तहत राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में उनके लिंक किए गए बैंक खातों के माध्यम से जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की सलाहकार कैथरीन रसेल को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की अगली प्रमुख नियुक्त किया है। रसेल ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनेल’ की प्रमुख हैं और साल 2013 से साल 2017 तक वह महिलाओं के वैश्विक मुद्दों के लिए विदेश मंत्रालय की विशेष राजदूत भी रह चुकी हैं। वे हेनरीटा फोर का स्थान लेंगी, जिन्होंने जुलाई में पारिवारिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Canal National Project) का उद्घाटन किया। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना छह हजार 623 किलोमीटर लंबी है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना यूपी के नौ जिलों की पांच नदियों को जोड़ती है। इसमें घाघरा से सरयू व सरयू से राप्ती को जोड़ा गया है। इस परियोजना से 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को लाभ होगा।
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड बल्लेबाज डेविड मलान को आउट कर अपने विकेटों की संख्या 400 पहुंचा दी है। इसके साथ ही उनका नाम शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। लियोन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 400 विकेट लेने वाले मात्र तीसरे गेंदबाज हैं। नाथन टेस्ट क्रिकेट में चार सौ विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज हैं।
प्रतिवर्ष 12 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की आवश्यकता तथा मज़बूत स्वास्थ्य प्रणाली की उपलब्धता पर बल देना है। भारत सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक सरकारी स्वास्थ्य योजना है। इसके तहत एक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जायेगा।
कश्मीर में 1000 अटल टिंकरिंग लैब (ATL) स्थापित करने की योजना बनाई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक 1000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं में से 187 की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा विभाग को अन्य सरकारी विभागों के अनुरूप इन केंद्रों के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उपकरणों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। अटल इनोवेशन मिशन (AIM) उद्यमशीलता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।
विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की लेखिका ‘ऐनी राइस’ का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘ऐनी राइस’ का जन्म वर्ष 1941 में ‘न्यू ऑरलियन्स’ (अमेरिका) में हुआ था और उनके कई उपन्यास इसी स्थान पर आधारित हैं। उनका पहला उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ वर्ष 1976 में प्रकाशित हुआ और उसी वर्ष ‘बेस्टसेलर’ बन गया। इस उपन्यावस पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और ब्रैड पिट को लेकर एक फिल्म् भी बनाई गई थी।
सशस्त्र बल की गोलीबारी में नागालैंड के ओटिंग गांव में 14 नागरिकों की मौत हो गई, जिसमें राज्य की सबसे बड़ी जनजाति कोन्याक शामिल थे। वे नागालैंड में सबसे उग्र योद्धा जनजातियों में से एक के रूप में जाने जाते हैं। लगभग 3 लाख की आबादी के साथ, कोन्याक अरुणाचल प्रदेश और म्यांमार के कुछ हिस्सों में भी रहते हैं।
भारतीय नौसेना ने कोलकाता में चार बड़े सर्वेक्षण जहाजों में से पहला पोत ‘संध्याक’ लॉन्च किया। इन सर्वेक्षण जहाजों की प्राथमिक भूमिका बंदरगाहों का पूर्ण पैमाने पर तटीय और गहरे पानी में हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करना है। इन जहाजों को समुद्र विज्ञान और भूभौतिकीय डेटा एकत्र करने और नौवहन मार्गों के निर्धारण के लिए तैनात किया जाएगा। 2018 में रक्षा मंत्रालय और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के बीच चार सर्वेक्षण जहाजों के निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।