Current Affairs one liner
हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 12-13 दिसंबर 2021
December 15, 2021
Current Affairs one liner
हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 15 दिसंबर 2021
December 15, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. टाइम मैगजीन ने निम्न में से किसे “टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2021” अवार्ड से सम्मानित किया है?
उत्तर – एलन मस्क

2. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 14 दिसंबर

3. किस देश ने 13 दिसंबर 2021 को पर्यावरण सुधार के सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में प्रस्तुत संकल्प के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है?
उत्तर – भारत

4. उत्तराखंड विधानसभा के किस पूर्व अध्यक्ष और 8 बार के विधायक का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – हरबंस कपूर

5. आईसीसी की तरफ से नवंबर 2021 माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द मंथ) निम्न में से किसे चुना गया है?
उत्तर – डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

6. राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक निम्न में से किसने (81 किलो भारवर्ग) जीत लिया है?
उत्तर – अजय सिंह

7. निम्न में से किस देश ने वर्ष 2027 तक अपने देश को पूर्ण रूप से धूम्रपान मुक्त देश बनाने की घोषणा की है?
उत्तर – न्यूजीलैंड

8. हाल ही में किस प्रोफेसर को विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – नीना गुप्ता

9. कभी-कभी खबरों में रहने वाला मिन्स्क समझौता किस देश से जुड़ा हुआ है?
उत्तर – यूक्रेन

10. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY)’ नाम की अम्ब्रेला योजना लागू कर रहा है?
उत्तर – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *