Current Affairs one liner
हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 11 दिसंबर 2021
December 13, 2021
Armed Forces Special Powers Act
जानिए क्या है AFSPA (Armed Forces Special Powers Act)?
December 14, 2021
Show all

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले CDS Bipin Rawat की मृत्यु

CDS Bipin Rawat

8 दिसम्बर, 2021 को तमिलनाडु के कुनूर में भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसमें CDS Bipin Rawat व उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोग सवार थे।

महत्वपूर्ण तथ्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक ख़राब मौसम के चलते यह दुर्घटना हुई। CDS बिपिन रावत तमिलनाडु में एक सैन्य संस्थान में भाषण देने के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुखद मृत्यु हुई। इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह ही जीवित बचे हैं, उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।

चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ का कार्य क्षेत्र

  1. सेना, नौसेना और वायु सेना
  2. रक्षा मंत्रालय के समन्वित मुख्यालय (सेना मुख्यालय, नौसेना मुख्यालय, वायु सेना मुख्यालय और डिफेंस स्टॉफ मुख्यालय)
    प्रादेशिक सेना
  3. सेना, नौसेना तथा वायु सेना से सम्बंधित कार्य
  4. चालू नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार पूंजीगत प्राप्तियों को छोड़कर सेवाओं के लिए विशिष्ट खरीद
  5. एकीकृत संयुक्त योजनाओं और आवश्यकताओं के माध्यम से सैन्य सेवाओं की खरीद, प्रशिक्षण और स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया में समन्वय सुनिश्चित करना
  6. सेनाओं द्वारा स्वदेश निर्मित उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना
  7. संयुक्त संचालन के माध्यम से संसाधनों के तर्कसंगत इस्तेमाल के लिए सैन्य कमानों के पुनर्गठन और संयुक्त थिएटर कमानों के गठन की सुविधा

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ पद के सृजन की घोषणा की थी। चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ तीनों बलों – भारतीय थल सेना, नौसेना तथा वायुसेना के बीच समन्वय स्थापित करेगा।

चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS)

  • पिछले कई वर्षों से चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ की मांग की जा रही थी, यह तीनों बलों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा उनकी प्रभावशीलता में वृद्धि करने के लिए आवश्यक है।
  • चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ देश का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी होगी, वह भारतीय सेना, वायुसेना तथा नौसेना को परामर्श प्रदान करेगा। यह अधिकारी प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के लिए सैन्य सलाहकार का कार्य भी करेगा।

यह भी पढ़ें

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 7वीं बार जीता बैलन डी’ऑर (Ballon d’Or) पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *