Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 11 दिसंबर 2021
December 13, 2021
CDS Bipin Rawat
तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले CDS Bipin Rawat की मृत्यु
December 14, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. 22वां मिसाइल पोत स्क्वाड्रन (किलर स्क्वाड्रन) औपचारिक रूप से कहां स्थापित किया गया था?
उत्तर – मुंबई

2. किस राज्य ने आत्मनिर्भर कृषक एकीकृत विकास योजना को लागू करने की मंजूरी दी है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश

3. 2021 में ‘अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस’ (International Volunteer Day) की थीम क्या है?
उत्तर – Volunteer now for our common future

4. प्रत्येक वर्ष ‘विश्व मृदा दिवस’ (World Soil Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 दिसंबर

5. ‘सिप्रियन फोयस प्राइज’ (Ciprian Foias Prize) किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – गणित

6. किस शहर ने पहली बार ‘भारत-रूस ‘2+2′ संवाद’ की मेजबानी की?
उत्तर – नई दिल्ली

7. हाल ही में एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले एजाज पटेल किस देश के क्रिकेटर हैं?
उत्तर – न्यूजीलैंड

8. किस देश ने 2021 में डेविस कप का खिताब जीता?
उत्तर – रूस

9. किस राज्य के आदिवासी संगठन ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ (Greater Tipraland) नामक स्वदेशी समुदायों के लिए अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं?
उत्तर – त्रिपुरा

10. संसद की लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee – PAC) ने हाल ही में अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए हैं?
उत्तर – 100

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *